रियल एस्टेटकर्मी से लूट के बाद की थी हत्या:, पुलिस दोपहर में कर सकती है घटना का खुलासा
इंदौर। गुरुवार को रियल स्टेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की हत्या का खुलासा हो गया है। बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाश द्वारा बुधवार देर रात चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाशी के बाद देवांशु और सतीश का पीछा करते हुए। कुछ लोग दिखाई दिए थे। जिन्हें गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हमला करने वाले आजाद नगर इलाके का एक किन्नर व दो अन्य बदमाश बताए जा रहे है।
थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के अनुसार घटना बुधवार देर रात 2:00 बजे सत्य साईं चौराहे और बांबे हॉस्पिटल के बीच की बताई जा रही थी। जहां पर रीवा निवासी देवांशु अपने मित्र सतीश के साथ MR3 इलाके में अपने मकान पर जा रहा था। तभी बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने पहले देवांशु और सतीश से युवती को अपने साथ ले जाने की बात कही थी। वहीं चेन लूट के बाद देवांशु जख्मी हो गया था, जिसे सतीश ने कमरे पर ले जाकर सुला दिया था। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। शक के दायरे में आए सतीश को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि अज्ञात बदमाशों ने देवांशु पर हमला किया था।
12 घंटे में हुआ खुलासा
घटना के बाद जहां पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए मृतक के दोस्त पर शक जाहिर कर रही थी। वहीं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस को यह जानकारी लगी कि देवांशु और 36 का कुछ अज्ञात बदमाश बाइक से पीछा कर रहे थे जिसके आधार पर गुरुवार देर रात 2:00 बजे पुलिस ने आजाद नगर इलाके से एक किन्नर व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुई किन्नर जोया ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त अल्लू ,अलीम व जोया थे और उन्होंने ही देवांशु को रोककर घटना को अंजाम दिया था।
दोस्त को दिखाई कई आरोपियों के चेहरे
मृतक देवांशु के दोस्त के बयान के आधार पर पुलिस कई घंटों तक ऐसे बाइक सवार की तलाश करती रही। जिसके पीछे कोई युवती बैठी हो, वहीं सत्य साईं चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल के बीच हजारों गाड़ियां देखने के बाद पुलिस को एक युवती व एक बदमाश देवांशु और सतीश की गाड़ी का पीछा करते दिखाई दिए।गुरुवार देर रात आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला लेकिन वह युवती नहीं किन्नर निकली।
किन्नर जोया कई इलाकों में रही है विवादों में
सूत्रों की माने तो आजाद नगर की रहने वाली किन्नर का नाम कई बार विवादों में आया है जहां पर लूट की वारदात जैसे संगीन जुर्म में किन्नर अपने किसी भी साथी को साथ ले जाकर वारदात को अंजाम देती है और फिर वहां से फरार हो जाती है नशे के आदी होने के कारण इसका नाम कई घटनाओं में आया है।