भोपाल में 8 अक्टूबर को इन इलाकों में कटौती, कॉलोनी में 4 घंटे सप्लाई नहीं
भोपाल1 कंपनी के अनुसार इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर, वसुंधरा कॉलोनी, टीला जमालपुरा, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी त्रिलंगा, सहकारी परिसर त्रिलोचन नगर, एलआईजी-1 बीडीए, टेक्नोलॉजी पार्क ए-सेक्टर, मुस्कान परिसर, सागर एवेन्यु, इंडस पार्क, भवानी धाम फेज-1 और 2, सुनीता टॉवर, संतोषी विहार, नरेला शंकरी पुलिस वायरलेस, सीएसडी कॉलोनी, 25वीं बटालियन, 48 क्वाटर्स, पुलिस रेडियो कॉलोनी में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई नहीं होगी। इसी अवधि में रेडियो न्यू क्वाटर्स, नया गांव, गौतम नगर, आकृति गार्डन, प्रगति परिसर, कम्फर्ट प्लाजा, गौमती कॉलोनी, डीके सुरभि, जैन टॉवर, नेहरू नगर शेड, गांधी नगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड आदि इलाकों में भी कटौती की जाएगी। इसी तरह दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अयोध्या नगर, गीत कॉलोनी आदि इलाकों में भी सप्लाई बंद रहेगी।