अन्नपूर्णा मंदिर में दान करते हैं सैनेटरी पैड
आमतौर पर मंदिरों में भक्त अपनी श्रद्धा से रुपए, सोना और चांदी का दान करते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां मनोकामना पूरी होने पर सेनेटरी पैड और मेंस्ट्रुअल कप दान किए जाते हैं। यह मंदिर भोपाल की अरेरा कॉलोनी ई-7 में है। इसे अन्नपूर्णा देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है।
मां अन्नपूर्णा के दरबार में 20 जून 2023 से भक्त तीन प्रकार के दान करते आ रहे हैं। पहला- मोटा अनाज, दूसरा- विद्या दान (कॉपी-किताबें, पेंसिल) और तीसरा आरोग्य दान (सेनेटरी पैड, मेंस्ट्रुअल कप)। बाद में दान में मिली इन चीजों को जरूरतमंदों में बांट दिया जाता है।
कैसे हुई इसकी शुरुआत?
भोपाल के हेशेल फाउंडेशन के डायरेक्टर दीपांजन मुखर्जी दैनिक भास्कर से बातचीत में बताते हैं, ‘इसकी शुरुआत 1 साल पहले 20 जून 2023 से की।
आइडिया कैसे आया?
दीपांजन ने बताया, सोशल फेस्टिवल को हम सोशल इश्यू से जोड़ते हैं। हम लोग मां के दरबार में चढ़ावे के लिए 100-200 रुपए की फूल – माला खरीदते हैं। अगले दिन हमें फूल-मालाओं को कचरे में डालना पड़ता है। मुझे इसमें कुछ बेनिफिशियल नहीं लगा। लोगों की आस्था का सम्मान करता हूं, लेकिन हमें कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे पैसे का सही जगह यूज हो।