बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ न्यूयॉर्क में उड़ाया बैनर
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में हडसन नदी के ऊपर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों तरफ बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार खत्म करने की अपील करता बैनर नजर आया।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों तरफ ‘बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार खत्म करो’ के स्लोगन के साथ बैनर उड़ता नजर आया। यह बैनर हिंदू अमेरिकी ग्रुप ने लहराया था।
बांग्लादेशी हिंदू कमेटी के सदस्य सीतांगशु गुहा ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदू खत्म होने की कगार पर हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी यह कोशिश जागरूकता बढ़ाएगी और UN उग्रवादी इस्लामी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। अगर बांग्लादेश से सभी हिंदू खत्म हो गए, तो वह अफगानिस्तान 2.0 बन जाएगा। वहां के उग्रवादी भारत और दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगेंगे।”
बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं। पिछले कुछ समय में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 लाख हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, अपहरण, लिंचिंग और संपत्ति जब्त करने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं।