जिला पंचायत ने 29 ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई
बैतूल। सीईओ जिला पंचायत ने 29 ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जबकि दो को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने 18 की वेतन वृद्धि रोक दी है। योजनाओं के क्रियान्वयन में फिसड्डी रहने पर यह कार्रवाई की गई है। इन पंचायती की तीन माह की रैंकिंग बॉटम फाइव में रही है।
सीईओ ने इन सचिवों को नोटिस जारी कर सुनवाई का मौका भी दिया था। जिसके बाद आठनेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पांढुर्ना के सचिव वामनराव धोटे, भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिखली सचिव मंगलसिंह सलामे को बर्खास्त कर दिया गया।
18 सचिवों की एक-एक वेतन बढ़ोतरी रोकी
सीईओ अक्षत जैन ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 18 ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ उनकी एक-एक वेतन बढ़ोतरी रोकी गई है। यह कार्यवाही जनपद आमला के इटावा, जनपद बैतूल के सोहागपुर और बारहवी, जनपद भैंसदेही के खामला और कोथल कुंड, जनपद आठनेर के अंधेर बावड़ी, जनपद भीमपुर के चूनालोहमा, पलासपानी और दामजीपुरा, जनपद मुलताई के दुनावा, जनपद प्रभात पट्टन के पचधार, जनपद चिचोली के चुनागोसाई, जनपद घोड़ाडोंगरी के पाडर, हीरापुर एवं जुवाड़ी एवं जनपद शाहपुर के काजली, सेहरा एवं चिखली रैयत ग्राम पंचायत के सचिव के विरुद्ध की गई।
7 रोजगार सहायकों का एक माह का वेतन रोका
इसी तरह से 7 ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों का 1 माह का वेतन रोका गया। यह कार्यवाही जनपद आठनेर के पांढुर्णा; जनपद भैंसदेही के खामला और कोथलकुंड; जनपद भीमपुर के चिखली और पलासपानी; जनपद मुलताई के दुनावा और जनपद शाहपुर के सेहरा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के खिलाफ की गई।