स्वच्छता की पाठशाला को सीएम ने सराहा
बैतूल। दो दिन पहले बैतूल के स्कूलों, आंगनवाड़ी में आयोजित स्वच्छता की पाठशाला को सीएम ने सराहा है। भोपाल में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा और भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। यह सम्मान कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता सम्मान 2024 कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद बैतूल के इंजीनियर बृजेश खानोतकर, पीडब्ल्यूडी शाखा प्रभारी सुभाष प्रजापति और नगर पालिका बैतूल की सहयोगी संस्था ओम सांई विजन भोपाल के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष यादव, आशीष गलफट और संदीप शेषकर उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए ऐसे प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए मध्यप्रदेश ने निरंतर प्रयास किए हैं, जिसमें बैतूल नगर पालिका का यह योगदान सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा, देश को स्वच्छ बनाने में हर नागरिक का सहयोग जरूरी है और स्वच्छता के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में बैतूल की नगर पालिका का प्रयास एक उदाहरण है।
कार्यक्रम के संचालन के दौरान बैतूल में आयोजित स्वच्छता की पाठशाला का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। इस महाअभियान के तहत बैतूल जिले के 150 स्कूलों में लगभग 10 हजार बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया, जिसे एक ऐतिहासिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने और स्वच्छ भारत अभियान को जनांदोलन में बदलने की दिशा में यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना गया।