ICC रैंकिंग- जसप्रीत बुमराह नंबर वन टेस्ट बॉलर
दुबई। यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी जमाई थी। वे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के टॉप स्कोरर रहे।
जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 11 विकेट झटके थे। जिसका उन्हें फायदा मिला है।
बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में बुमराह के नाम 870 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि एक अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 869 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा 809 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर हैं।
बैटर्स में यशस्वी जायसवाल नंबर-3 पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली की एक बार फिर टॉप-10 में वापसी हो गई है। वे 6 पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को 5 स्थान का नुकसान हुआ है। वे 10वें से फिसलकर 15वें स्थान पर आ गए हैं। जायसवाल और विराट के साथ ऋषभ पंत टॉप-10 में मौजूद तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 पर बने हुए हैं।