जम्मू: चीनी डोर अर्थात गट्टू पंतगबाजी करने के लिए सबसे पहला आप्शन होता है। हर साल यही गट्टु राखी और जन्माष्टमी पर कईयों को घायल करने की कारण भ्ी बनता है। इस बार राखी पर चीनी डोर ने एक घर के चिराग को बुझा दिया
जम्मू के सरवाल इलाके के 6 वर्षीय ध्रुव के लिए यह डोर मौत का फंदा बनकर आई। अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकल पर सवार ध्रुव के गले में चीनी डोर का फंदा ऐसा कसा कि उस मासूम के गले को चीरता चला गया। बच्चे को फौरन जम्मू मेडिकल कालेज ले जाया गया पर डाक्टर उसे बचा नहीं पाए।उसके पिता मिठाई की दुकान करते हैं। उन्होंने बताया कि जब ध्रुव के गले में डोर फंसी तो वो बाईक के आगे बैठा हुआ था। उसकी मां ने फौरन से डोर हाथ से पकड़ ली पर तब तक डोर ध्रुव के गले में बुरी तरह से फंस चुकी थी। वो बार-बार कह रहा था कि पापा मुझे बचा लो। उन्होंने लहुलुहान बच्चे को फौरन अस्पताल दाखिल किया और डाक्टरों ने फौरन उसका ईलाज शुरू कर दिया। पर उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं अब जम्मू में गट्टु बेचने वालों पर कारवई शुरू हो गई है। लोग भी सोशल मीडिया पर गट्टु नहीं खरीदने की अपील कर रहे हैं।