आईटी इंजीनियर के साथ जेल रोड पर मारपीट
इंदौर। जेल रोड पर इंदौर के एक आईटी इंजीनियर के साथ मारपीट हो गई। वह शनिवार को अपना आईफोन बेचने गया था। यहां दुकान कर्मचारी से हुए विवाद पर वहां मौजूद तीन लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
एमजी रोड पुलिस के मुताबिक चर्चिल जैन की शिकायत पर पुलिस ने रूपेश चौहान, अमित और साहिल पर केस दर्ज किया है। चर्चिल ने पुलिस को बताया कि वह पीडब्लूसी आईटी कंपनी में जॉब करता है। वह शनिवार को अपना आईफोन 15 प्रो मैक्स बेचने पहुंचा।
वह जेल रोड के डॉलर मार्केट में शॉप नंबर 1 में दुकानदार धीरज के पास पहुंचा। उसने 1 लाख 9 हजार में मोबाइल का रेट तय किया। धीरज ने कहा कि हाट स्पॉट मोबाइल पर जाकर वहां मोबाइल देकर पेमेंट ले लो। यहां पहुंचने पर साहिल मिला।
इस बीच एक कर्मचारी रूपेश ने चर्चिल से मोबाइल बॉक्स फटने की वजह पूछी। चर्चिल ने कहा खोलते समय गलती से फट गया। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों का विवाद बढ़ते देख अमित और साहिल वहां डंडा लेकर पहुंच गए। और तीनों ने मिलकर चर्चिल को पीट दिया। उन्होंने चर्चिल को जान से मारने की धमकी भी दी।
चर्चिल ने भाई विभोर और पिता महेंद्र को कॉल कर जेल रोड पर बुलाया। उनके आने पर साहिल ने चर्चिल के पित और भाभी के साथ मारपीट की। इसके बाद चर्चिल ने थाने पहुंचकर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।