13 साल की नाबालिग को अश्लील इशारे किए
इंदौर। इंदौर के कनाड़िया में 13 साल की बच्ची का पीछा कर अश्लील इशारे करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता के बयान के आधार पर आरोपी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा की शिकायत पर सुनील नाम के युवक पर केस दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि वह बिचौली इलाके के एक सरकारी स्कूल में 7वीं की छात्रा है। वह हर दिन पैदल ही स्कूल जाती है।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह स्कूल जाने के लिये निकली तो श्रीजी वैली कॉलोनी गेट के यहां पर एक लड़का इशारे से अपने पास बुलाने लगा। वह पीछे-पीछे जाते हुए स्कूल के गेट तक पहुंच गया। यहां भी उसने इशारे करना शुरू कर दिए।
इससे घबराकर छात्रा सीधे प्रिंसिपल के कमरे में चली गई। यहां बैठे टीचर को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो कोई नहीं मिला। बाद में छात्रा के परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि बेटी ने जिस युवक का हुलिया बताया है उसका नाम सुनील है। उसके खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट लिखाई है।