टेस्ट रैंकिंग में पंत छठे स्थान पर पहुंचे:रोहित और कोहली फिसले
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट वापसी कर रहे पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाते हुए 109 रन की पारी खेली। बुधवार को जारी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ है। यशस्वी 751 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए है।
टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब परफॉरमेंस की वजह से रोहित शर्मा को 5 रैंकिंग का नुकसान हुआ है। अब भारतीय कप्तान नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर 899 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के जो रुट मौजूद है।
टेस्ट रैंकिंग के चार स्थानों पर कोई बदलाव नहीं
ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-4 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट अभी भी 899 रेटिंग के साथ टॉप पोजीशन पर मौजूद हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 852 रेटिंग प्वाइंट के साथ हैं। न्यूजीलैंड के ही डेरिल मिचेल 760 रेटिंग प्वाइंट लके साथ नंबर-3 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 रेटिंग के साथ नंबर-4 पोजिशन पर बने हुए हैं।