परिचित ने किया नाबालिग से रेप, गर्भपात कराना पड़ा
इंदौर। इंदौर के एमटीएच अस्पताल में नाबालिग का गर्भपात करने के बाद रेप का केस दर्ज किया गया है। आरोपी परिचित युवक ही था और उसने शादी का कहकर नाबालिग से संबंध बनाए थे। पुलिस ने आरोपी फिरोज खान पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि उन्हें एमटीएच हॉस्पिटल से सूचना मिली थी। वहां एक नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर उसका गर्भपात किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और नाबालिग के बयान लिए। उसने पुलिस को बताया कि फिरोज खान उसके इलाके में रहता है। उससे 5 महीने पहले दोस्ती हुई थी।
कुछ दिन पहले फिरोज ने उससे कहा कि वह मुझे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। मई 2024 में वह दोपहर में घर आया और नाबालिग से जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद उसे टाइफाइड हो गया। और तबीयत बिगड़ती गई। इसके चलते मां ने उसे गायनाकोलॉजिस्ट को दिखाया।
डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद नाबालिग को चार माह का गर्भ था। लेकिन उसे ब्लीडिंग अधिक होने के कारण हालत गंभीर हो रही थी, इसके चलते गर्भपात करना पड़ा। पुलिस ने बयान के बाद आरोपी फिरोज खान पर रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।