चेस ओलिंपियाड 2024- भारत को गोल्ड दिलाने वाले 10 प्लेयर्स
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने 45वें चेस ओलिंपियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ओपन और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिए। देश को इंडिविजुअल कैटेगरी में भी 4 गोल्ड मिले, मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में 2-2 प्लेयर्स ने पहला स्थान हासिल किया।
दोनों कैटेगरी में 5-5 प्लेयर्स ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। 11 राउंड के बाद ओपन टीम ने 22 में से 21 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं विमेंस टीम ने 19 पॉइंट्स के साथ गोल्ड पर कब्जा किया।
चेस ओलिंपियाड में गोल्ड जीतने के बाद चेस टीम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के स्टाइल में ट्रॉफी उठाकर सेलिब्रेशन किया। वीडियो में बाएं तरफ से विमेंस ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेवा और दाएं तरफ से ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे है।