- डाटर्स डे पर देश-प्रदेश की गौरवशाली, जिले प्रतिभाशाली 30 बेटियों का सम्मान
बैतूल। जिले में डाटर्स डे के अवसर पर स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव स्मृति में आयोजित मणिकर्णिका सम्मान समारोह में देश, प्रदेश की गौरवशाली एवं जिले की प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान किया गया। बेटी की स्मृति में बेटियों के सम्मान की परम्परा पिछले चार वर्षों से जिले के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं एड. नीरजा श्रीवास्तव द्वारा निभाई जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, एसपी निश्छल झारिया, जिला न्यायाधीश निहारिका सिंह, सीजेएम संगीता कुमार, न्यायाधीश डीआर सुरेश यादव,जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन सुमीत सिंह, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया समाजसेवी राजकुमार बोथरा के हस्ते पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त लोक कलाकार दुर्गाबाई व्योम, मिलेट क्वीन लहरी बाई, पर्वतारोही गौरी अरजरिया सहित मुंह से चित्रकारी करने वाली लोक कलाकार नरबदिया बाई सहित 30 बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान अस्थि बाधित छात्रावास से कार्यक्रम में शिरकत करने आए बच्चों को स्व. नेहा श्रीवास्तव की स्मृति में बहन अनुजा श्रीवास्तव ने स्कूल बैंग भी भेंट किए। भारत माता एवं स्व. नेहा की स्मृति पटल पर माल्यार्पण के बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आयोजन समिति ने अभिनंदन किया। इस दौरान ख्वाहिश बोथरा ने मणिकर्णिका पर आधारित कविता एवं प्रसिद्ध कवियत्री प्रार्थना पंडित मालवीय ने भी कविता पाठ किया। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि समाजसेवी मनीष दीक्षित ने प्रस्तुत की, संचालन कार्यक्रम संयोजक गौरी बालापुरे पदम एवं आभार आदित्य होण्डा के संचालक राजेश आहूजा ने व्यक्त किया। केबीसी में 50 लाख के विजेता बंटी वाडिवा, शिक्षक मदन शुक्ला, फारेस्ट गार्ड अखिलेश दुबे एवं बेवर बीज बैंक के सचिव हीरालाल सरोते का विशेष सम्मान किया गया।
संवेदनाओं से भरा कार्यक्रम-डॉ योगेश पंडाग्रे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि अपनी दिवंगत बेटी की स्मृति में प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान करना संवेदनाओं के साथ-साथ गर्व से भरा प्रयास है। उन्होंने डॉ वंसत श्रीवास्तव एवं एड. नीरजा श्रीवास्तव के साथ आयोजन समिति के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बेटियों के सम्मान की इस परम्परा से बैतूल गौरवान्वित हो रहा है। एसपी निश्छल झारिया ने कहा कि दिवंगत बेटी की स्मृतियों को सहेजने का यह प्रयास साहस से भरा है। सीएमओ ओपी भदौरिया अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम इतना अधिक भावपूर्ण होता है इसमें आने से मैं स्वयं को रोक नहीं पाता। केप्टन सुमीत सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से सम्मान के लिए किए गए चयन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इन मणिकर्णिकाओं में मैं अपनी बेटी को देखता हूं यह बातें डॉ वसंत श्रीवास्तव ने कही और कहा कि भविष्य में इस सम्मान समारोह को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों, सैकड़ों छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी पर आयोजन समिति आयोजन समिति श्रीवास्तव दम्पत्ति सहित कांतिशिवा मल्टी प्लेक्स के संचालक विवेक मालवी, धीरज बोथरा बोथरा शॉपिंग सेंटर, अतुल गोठी होटल आईसीइन, धीरज हिराणी एच मार्ट अपना मार्ट, अभिमन्यु श्रीवास्तव महाप्रबंधक एमपी विनियर्स प्राईवेट लिमिटेड, राजेश आहुजा आदित्य होण्डा शोरुम,डॉ कृष्णा मौसिक आरके मेमोरियल हास्पीटल, पगारिया स्टेशनरी एंड स्पोटर््स के संचालक हेमंत पगारिया, निर्गुण देशमुख, कमलेश गढ़ेकर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय, समाजसेवी मनीष दीक्षित एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति अध्यक्ष गौरी पदम, सचिव भारत पदम, कोषाध्यक्ष जमना पंडाग्रे ने आभार माना।
रेनबो चॉकलेट से मणिकर्णिकाओं का कराया मुंह मीठा
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023 में मणिकर्णिका सम्मान से नवाजी गई रेनबो चॉकलेट की संचालक रश्मि भार्गव ने होममेड चॉकलेट मणिकर्णिकाओं एवं अतिथियों के लिए भेंट की। मणिकर्णिकाओं के सम्मान के दौरान यह चॉकलेट उन्हें भेंट की गई। होममेड चॉकटेलट की सुंदर पैकिंग और लाजवाब स्वाद की सभी ने तारीफ की। रश्मि भार्गव ने बताया कि उनके हुनर को मणिकर्णिका का नाम दिया गया और इसी वजह से उन्होंने यह भेंट इस वर्ष मणिकर्णिकाओं के लिए दी है।
इन बेटियों को मिला मणिकर्णिका सम्मान-2024
स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित मणिकर्णिका-2024 सम्मान समारोह में पदमश्री दुर्गा बाई व्योम भोपाल, मिलेट क्वीन लहरी बाई डिंडोरी, नरबदिया बाई दिव्यांग लोक चित्रकार, पर्वतारोही गौरी अरजरिया, स्वयं सिद्धा वेबसाईट की संपादक सारिका ठाकुर एवं सह सम्पादक सीमा चौबे, नक्सली क्षेत्र में बच्चों में सिकल सेल पर कार्य कर रही डॉक्टर वंदना सचिन महिन्द्रकार, ब्रम्हकुमारी बीके मंजू दीदी, कवियत्री एवं डेंटल सर्जन डॉ प्रार्थना पंडित मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं गर्वमेंट गल्र्स कॉलेज से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ उषा द्विवेदी, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से गांव की बेटी को सुरक्षित बचाने वाली सरपंच नीतू काकोडिय़ा, सहायक आयुक्त शिल्पा जैन, एएसपी कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते, घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी आम्रपाली दहात, एसआई सोनम साहू, शासकीय अस्थि बाधित छात्रावास सह शाला की अधीक्षक डॉ सीमा भदौरिया, वन विद्यालय बैतूल की प्रशिक्षक एसीएफ तरुणा वर्मा, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अंकिता मिश्रा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा वर्मा, वर वधु एवं शिक्षिका संगीता आहके,जिले की पहली महिला जिम संचालक आभा तिवारी, ग्राम वन समिति चिचढ़ाना की अध्यक्ष बिस्सो बाई कंगाले, बीसी सखी पूनम मासोदकर, श्री श्री ज्ञान मंदिर की प्राचार्य जयश्री शाह, स्टार फीमेल म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्ष एवं शिक्षिका संगीता राठौर, सीए श्रुति सुराना, सीए दिव्या खण्डेलवाल, लोक कालाकार गायिका आरती परते, इंटरनेशल लाठी में स्वर्ण पदक विजेता गुंजन बुंदेले को वर्ष 2024 का मणिकर्णिका सम्मान गरिमामय कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।