बर्थडे मनाकर लौट रहे परिवार पर चाकुओं से हमला
इंदौर। इंदौर के चंदन नगर में शनिवार देर रात चाकूबाजी की वारदात हो गई। अपनी बेटी का बर्थडे मनाकर लौट रहे कार सवार परिवार पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। फिर पथराव किया। दो कारें भी फोड़ दीं। इसमें एक अन्य बुजुर्ग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलुस निकाला गया।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक निकिता पति अलकेश गवली की शिकायत पर पुलिस ने रोहित, पार्थ, भोला उर्फ आयुष और जितेन्द्र पर चाकूबाजी, पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया है। निकिता ने पुलिस को बताया की शनिवार को उनकी बेटी जाह्नवी का जन्मदिन था।
जिसमें सास, ससुर, पति व दोनों बेटियां होटल में खाना खाने गए थे। लौटते समय रास्ते में आरोपी खड़े मिले। जिससे हमें कार निकालने में दिक्कत हो रही थी। तभी पति ने कार से हॉर्न दिया। इसके बाद भी बदमाश नहीं हटे तो पति ने कार की विंडो खोलकर उन्हें हटने के लिये कहा।
दो तीन बार कहने के बाद भी वे नहीं हटे और गुस्से में कहने लगे की साइड से कार निकालो। इसके बाद उन्होंने पति के साथ मारपीट की। पति ने बचाव किया तो पार्थ ने चाकू निकाला और पति पर दो से तीन वार किए। इस दौरान ससुर उनकी तरफ बढ़े और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तो आरोपियों ने पथराव कर दिया।
एक पत्थर ससुर के सिर में लगा और वे घायल हो गए। इस घटनाक्रम के दौरान कार में बैठी बच्चयां डर गईं और रोने लगी। उन्होंने नजदीक ही खड़ी राकेश सोलंकी की कारण पर भी पत्थर फेंके। यहां से वे चाकू लहराते हुए भाग निकले।
निकिता पति और ससुर को घायल अवस्था में थाने पर लेकर पहुंची। यहां से उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपियों पर नामजद केस दर्ज कर उनहें गिरफ्तार कर इलाके में जुलुुस निकाला है।