मॉडल क्रिस्टीना, जिसका पति ने कत्ल किया
कहते हैं सोशल मीडिया की दुनिया और असल जिंदगी में जमीन-आसमान का फर्क होता है। जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया में दिख रही हर चीज सच हो। कई मायनों में ये कहावत सही साबित होती है।
स्विटजरलैंड की मॉडल और कैटवॉक कोच क्रिस्टीना जोक्सिमोविक अक्सर अपने पति थॉमस और बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती थीं। देखने में उनका परिवार बेहद खुशहाल और परफेक्ट लगता था, लेकिन एक रोज हर किसी का ये भ्रम टूट गया।
फरवरी 2024 की बात है…
मशहूर मॉडल क्रिस्टीना अचानक लापता हो गईं। घंटों की तलाश के बाद पिता को उनका सिर घर के बेसमेंट में रखे एक प्लास्टिक बैग में मिला। मामले में पहली गिरफ्तारी क्रिस्टीना के पति थॉमस की हुई। आरोप थे कि थॉमस ने पहले क्रिस्टीना को पीट-पीटकर उनकी हत्या की, लाश के टुकड़े किए और फिर उन्हें ग्राइंडर में पीस-पीसकर उसका कीमा बना दिया। खबर ये भी रही कि क्रिस्टीना ने अपने पति पर चाकू से हमला किया था, लेकिन जांच में जो सच्चाई सामने आई, वो सुनकर हर कोई सिहर उठा।