इजराइल को बड़ी कामयाबी, ट्यूमर को प्रोटेक्ट करने वाली कोशिकाओं की पहचान की
इजराइल के वैज्ञानिकों ने ऐसी खोज की है, जिससे ब्रेन कैंसर के इलाज के लिए बड़ी कामयाबी मिल सकती है। वैज्ञानिकों ने उन कोशिकाओं की खोज की है, जो पहले तो कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं, लेकिन बाद में ट्यूमर को प्रोटेक्ट करने लगती हैं।
यह खोज तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने की है। उन्होंने बताया कि टर्नकोट वाइट ब्ल्ड सेल्स, न्यूट्रोफिल कैंसर के बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बाद में इनके व्यवहार में बदलाव आ जाता है और ये ट्यूमर को बढ़ने में मदद करने लगते हैं।