श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी दिसानायके जीते
कोलंबो । श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को जीत मिल गई है। अलजजीरा के मुताबिक चुनाव आयोग ने उनकी जीत की घोषणा कर दी है। वे कल राष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं। वे देश के 10वें राष्ट्रपति होंगे और मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की जगह लेंगे।
श्रीलंका में 21 सितंबर को चुनाव हुए थे। श्रीलंका के चुनावी इतिहास में ये पहली बार हुआ जब किसी भी उम्मीदवार को 50% वोट नहीं मिले। इसके बाद दूसरे राउंड की गिनती कराई गई।
चुनाव आयोग ने कहा कि दिसानायके और साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। इसके बाद इन दोनों उम्मीदवारों में आखिरी मुकाबला हुआ।
श्रीलंका की वेबसाइट डेली मिरर के मुताबिक, पहले राउंड में अनुरा दिसानायके को करीब 42.3%, साजिथ प्रेमदासा को 32.8%, रानिल विक्रमसिंघे को 17.3% वोट मिले थे।