स्किन प्रॉब्लम ‘केराटोसिस पिलारिस’ से जूझ रही हैं यामी गौतम

स्किन प्रॉब्लम ‘केराटोसिस पिलारिस’ से जूझ रही हैं यामी गौतम
एक्ट्रेस यामी गौतम पिछले महीने रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में नजर आए हैं। अब हाल ही में यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसके कारण वे सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दरअसल, इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वे सालों से कभी न ठीक होने वाली एक स्किन प्रॉब्लम ‘केराटोसिस पिलारिस’ से जूझ रही हैं।

मुझे यह प्रॉब्लम टीनएज में शुरू हुई थी और इसका अभी भी कोई इलाज नहीं
यामी गौतम ने पोस्ट में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “मेरी इंस्टा फैमिली को नमस्कार। मैंने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज क्लिक करवाईं हैं। जब उन्हें मेरी स्किन की कंडीशन ‘केराटोसिस पिलारिस’ को छिपाने के लिए मेरी फोटोज को पोस्ट प्रोडक्शन में भेजा जाना था, जो एक आम प्रक्रिया है, तो मैंने सोचा यामी तुम इस सच को स्वीकार क्यों नहीं कर लेतीं ? जिन लोगों ने इस स्किन प्रॉब्लम के बारे में नहीं सुना है, उनको बता दूं कि यह एक स्किन कंडीशन है, जिसमें आपकी स्किन पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। “

मैंने इनसिक्यॉरिटी को दूर कर अपनी ‘कमियों’ को स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई
यामी गौतम ने आगे लिखा, “मुझे यह प्रॉब्लम टीनएज में शुरू हुई थी और इसका अभी भी कोई इलाज नहीं है। मैंने सालों से इसे झेला है और अब जाकर मैंने अपने डर और इनसिक्यॉरिटी को दूर करने का फैसला किया और अपनी ‘कमियों’ को पूरे दिल से प्यार और स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई है। मैंने अपना यह सच आप सबके साथ शेयर करने की हिम्मत जुटाई। मुझे अपने फॉलिकुलिटिस को एयरब्रश करने या उस ‘अंडर-आई’ या उस वेस्ट को ‘शेप अप’ करने का मन नहीं कर रहा था और फिर भी, मैं खूबसूरत महसूस करती हूं। मेरी अद्भुत टीम को विशेष धन्यवाद।”

फैंस और सेलेब्स कर रहे यामी की तारीफ
यामी गौतम के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर कई सिलेब्रिटीज तक उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी ‘कमियों’ को स्वीकार किया। बता दें कि ‘केराटोसिस पिलारिस’ स्किन संबंधी एक ऐसी परेशानी है, जिसमें स्किन पर छोटे-छोटे दाने या मुंहासे और खुदरापन आ जाता है। यह स्किन के बालों या रोम में केराटिन नाम का प्रोटीन प्रोड्यूस होने के कारण होता है, जो स्किन की डीप पोर्स या रोम छिद्रों को ब्लॉक कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     23 DEC 2024     |     बुद्ध ने लोगों से कहा, जागो समय निकल रहा है     |     21 DEC 2024     |     20 DEC 2024     |     19 DEC 2024     |     18 DEC 2024     |     जेएच कॉलेज घोटाले में तीन पर एफआईआर     |     भोपाल में 4 साल की बच्ची से बैड टच     |     10 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार     |     लिलिपुट बोले- मेरी कहानी चुराकर बनाई गई थी फना     |