- हिमांशु सिंह ठाकुर ने किया जिले और परिवार का नाम रोशन
- यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर लाई ऑल इंडिया 10 वीं रैंक
- कुल 12 पदों के लिए यूपीएससी ने आयोजित की परीक्षा
बैतूल(राष्ट्रीय जनादेश)। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर एवं श्रीमती उषा सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह ठाकुर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में अस्सिटेंट डायरेक्टर (कॉरपोरेट लॉ ) पद के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले और परिवार का नाम रोशन कर दिया है।
ऑल इंडिया लाई 10 वीं रैंक
यूपीएससी ने 12 पद के लिए दिसंबर 2023 में लिखित परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें सफल होने के बाद बीते माह 21 अगस्त को यूपीएससी भवन दिल्ली में हिमांशु का साक्षात्कार हुआ था। जिसका बुधवार को परिणाम घोषित हुआ, जिसमें हिमांशु की ऑल इंडिया दसवी रैंक आई। हिमांशु की इस सफलता पर पूरे परिवार में जश्र का माहौल है।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के पोते हैं हिमांशु
हिमांशु सिंह अंर्तराष्ट्रीय वालीवॉल खिलाड़ी स्व. नारायण सिंह ठाकुर के पोते, प्रसिद्ध शिक्षाविद् के.बी.सिंह (पाथाखेड़ा) के नाती, वर्ष 2014 में यूपीएसएसी की सिविल सेवा में सफल रहे अजित सिंह ठाकुर के भाई तथा सुरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं वीरेंद्र सिंह ठाकुर के भतीजे है।
सतपुड़ा वैली से की थी प्रारंभिक शिक्षा
हिमांशु ने प्रारंभिक शिक्षा सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में करने के उपरांत एशिया के सबसे पुराने (वर्ष 1855) शासकीय विधि महाविद्यालय (जीएलसी ) मुंबई में पांच वर्षीय लॉ की पढाई की थी। हिमांशु सिंह को मिली सफलता पर परिजनों, शुभचिंतकों, ईष्टमित्रों, सामाजिक बंधुओं, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, व्यापारियों सहित अनेक लोगों ने उन्हें एवं ठाकुर परिवार को बधाई दी है।