पुलिस और खाद्य प्रशासन ने मारा छापा
बैतूल। पुलिस और खाद्य विभाग ने आज मिलावटखोरों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान आंवला के कई खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग पर केस बनाए गए।
आज थाना प्रभारी आमला सत्यप्रकाश सक्सेना और खाद्य निरीक्षक संदीप पाटिल ने एक संयुक्त टीम का गठन कर आमला कस्बे के गीतांजली होटल और राजा होटल में छापेमारी और जांच की। जांच के दौरान, गीतांजली होटल के मालिक दिनेश सेंद्रे के होटल में 4 घरेलू उपयोग वाले इंडेन गैस सिलेंडर और राजा होटल के मालिक अब्दुल शहीद के होटल में 1 घरेलू उपयोग वाला सिलेंडर पाया गया। यह घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का उल्लंघन है। जिसके चलते सिलेंडरों को जब्त किया गया और दोनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया।
खाद्य निरीक्षक संदीप पाटिल और उनकी टीम ने दोनों होटलों से मिठाइयों, विशेष रूप से खोये की मिठाइयों के सैंपल लिए। सैंपल खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है।