बैतूल रेलवे स्टेशन को एक पायदान का फायदा
बैतूल। रेलवे स्टेशनों के हर पांच साल में होने वाले वर्गीकरण में बैतूल रेलवे स्टेशन एक पायदान की छलांग के साथ NSG 4 से 3 पर पहुंच गया है। इससे यहां यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ गई है। एक पायदान की यह उछाल बैतूल रेलवे स्टेशन पर बढ़े यात्रियों की संख्या और आय में हुई वृद्धि की वजह से हुई है।
रेलवे स्टेशनों का यह वर्गीकरण हर पांच साल में किया जाता है। वर्ष 2024-25 के लिए स्टेशनों के वर्गीकरण में हाल ही में संशोधन किया गया है। इसके पहले यह वर्ष 2017-18 में किया गया था। यह वर्गीकरण कई निर्धारित मानदंडों के आधार किया गया है। बैतूल रेलवे स्टेशन प्रबंधक रहे वीके पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए यात्री आय (पीआरएस + यूटीएस) और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर बैतूल को यह कैटेगरी मिली है।
यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेगी
पालीवाल ने बताया कि बैतूल स्टेशन पर यात्रियों की आय और संख्या के हिसाब से वृद्धि हुई है। इसके वर्गीकरण में ग्रेड बढ़ने से अब यहां फुट ओवर ब्रिज, कवर्ड शेड, प्रकाश व्यवस्था, सिटिंग अरेंजमेंट, वेटिंग सुविधा, एसी वेटिंग, शौचालय की अतिरिक्त सुविधा मिल जाएगी। इससे यात्रियों को बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी।