आर्मी अफसरों को लूटा, दो महिला मित्रों से गैंग रेप
इंदौर। इंदौर में दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूट और गैंग रेप का मामला सामने आया है। घटना पर्यटन स्थल जामगेट पर सोमवार रात करीब ढाई से तीन बजे की बताई जा रही है। आरोपियों ने पहले चारों को जमकर पीटा। इसके बाद दो लोगों को बंधक बनाकर उनके दो साथियों को रुपए लेने भेजा। इस दौरान आरोपियों ने दोनों युवतियों से गैंग रेप भी किया।
DIG निमिष अग्रवाल ने गैंग रेप की पुष्टि की है। वहीं, ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि घटना में छह आरोपी शामिल हैं, जिनके नाम सामने आ गए हैं। दो को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं।
6 बदमाशों ने घेर लिया, 10 लाख मांगे
DIG निमिष अग्रवाल के मुताबिक महू के दो आर्मी ऑफिसर अपनी दो महिला मित्रों के साथ जामगेट पर कार में बैठे थे। इसी दौरान 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चारों के साथ मारपीट की। हथियारबंद बदमाशों ने चारों पीड़ितों से लूटपाट की। इसके बाद एक ऑफिसर और महिला को वहीं रोक लिया।
दूसरे अफसर और साथी को 10 लाख रुपए लाने के लिए कहा। रुपए लेने गए ट्रेनी अफसर ने नेटवर्क में आने के बाद अपने सीनियर्स को इसकी जानकारी दी। जब तक पीड़ितों के साथी मदद के लिए पहुंचे, आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद लूट और गैंग रेप का केस दर्ज किया है।
सूचना के बाद ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एडिशनल डीसीपी रूपेश द्विवेदी और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बदमाश मोबाइल भी लेकर गए थे। उनकी आखिरी लोकेशन बुरानिया गांव में मिली थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं, चारों पीड़ितों का महू के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।