ट्रम्प की बात पर ठहाका लगाकर हंसी कमला
वॉशिंगटन । ट्रम्प ने कहा कि प्रवासी, अमेरिका के लोगों के पालतू कुत्तों को खा रहे हैं। इस पर कमला ने कहा कि वे बहस को एक्सट्रीम लेवल पर ले जा रहे हैं।
6 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव से पहले आज यानी बुधवार, 11 सितंबर को डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 90 मिनट तक चली डिबेट में कई ऐसे मोमेंट्स बने, जो देखने लायक थे।
डिबेट के दौरान माइक म्यूट रहने की वजह से दोनों उम्मीदवारों को असहमति जताने के लिए अपने एक्सप्रेशन यानी चेहरे के हाव-भाव का इस्तेमाल करना पड़ा।
सबसे पहले कमला हैरिस के टॉप रिएक्शन देखिए
पहला मोमेंट: ट्रम्प की बात पर कम ऑन कहकर हंस पड़ी कमला : ट्रम्प ने कमला पर बयान देते हुए कहा कि पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) उनका समर्थन करते है। ट्रम्प के इस बयान पर कमला ने ओह कम ऑन कहते हुए सिर घुमाकर रिएक्शन दिया।
दूसरा मोमेंट: ठोड़ी पर हाथ लगाकर हंसने लगी कमला: ट्रम्प ने कमला को वामपंथी कहा। उन्होंने कहा कि कमला के पिता एक कम्युनिस्ट थे। उन्होंने कमला को कम्युनिज्म बखूबी सिखाया है। इस पर कमला ने अपना हाथ अपने ठोड़ी के पास रखते हुए रिएक्शन दिया।