22 लाख कीमत के मोबाइल हुए बरामद
बैतूल। बैतूल में साइबर पुलिस ने पिछले एक साल में गुमे 22 लाख रु से ज्यादा कीमत के 112 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे है। साइबर टीम मोबाइलों की सर्चिंग के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी। साइबर पुलिस ने इन मोबाइलों की बरामदगी हरदा,नर्मदापुरम और बैतूल जिले में अलग अलग स्थानों से की है।
ASP कमला जोशी ने बताया कि हाट बाजार और यात्रा के समय गुम मोबाइलों की शिकायतें अलग-अलग थानों और साइबर सेल में दर्ज थी। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर इनकी तलाश की गई।जिसे आज उनके मालिकों को सौंपा गया है। आज 112 मोबाइल सौंपे गए है।जिनकी कीमत 22 लाख रु से ज्यादा है।
एएसपी बैतूल कमला जोशी ने बताया की मोबाइलों की बरामदगी के बाद जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हुई बरामदगी के बाद उन मोबाइल मालिको के चेहरे आज खिले हैं नजर आए जिनके मोबाइल गुम गए थे।
राखी पाटिल ने बताया कि नौ महीने पहले बस में सवार होते समय उनका मोबाइल गिर गया था। थोड़ी देर में ही वह स्विच ऑफ भी कर दिया गया था। वे उम्मीद खो बैठे थे कि अब उनका मोबाइल कभी नहीं मिल सकेगा। लेकिन आज मंगलवार बहुत खुश है।
इधर, जिला पुलिस साइबर टीम ने सभी आम जनता से अपील की है। गांव और शहर में लगने वाले बाजार, हाट में मोबाइल फोन सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखें। कभी भी भीड़-भाड़ वाले स्थान में सामने के जेब में लापरवाही पूर्वक मोबाइल फोन न रखें।