नोएडा स्टेडियम का बुरा हाल:वॉशरूम के पानी से धोए बर्तन, पंखे से सुखा रहे ग्राउंड
नई दिल्ली। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हुआ था तो दूसरा दिन बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को बारिश नहीं हुई लेकिन आउट फील्ड काफी गीला था।
आउटफील्ड को सुखाने के पर्याप्त इंतजाम स्टेडियम में नहीं थे। इलेक्ट्रिक पंखे से ग्राउंड को सुखाने की कोशिश की गई जो कि नाकाम रही। अब तक मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है। बदइंतजामी ग्राउंड के साथ-साथ पवेलियन में भी देखने को मिली। इस वजह से खिलाड़ियों से लेकर अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी भी परेशान नजर आए।
एक अधिकारी ने कहा, यहां काफी गड़बड़ हो गई है। हम यहां वापस कभी नहीं आएंगे। हमारे खिलाड़ी भी सुविधाओं से खुश नहीं हैं।
पूरी रात बारिश की वजह से मैदान की बुरी हालत
नोएडा में कल (सोमवार) पूरी रात बारिश हुई। इस वजह से आज आउटफील्ड की काफी बुरी हालत हो गई। ग्राउंड्समैन आउटफील्ड इलेक्ट्रिक फैन से सुखाते दिखे। साथ ही कुछ जगह की आउटफील्ड पर आर्टिफिशियल घास भी लगाई गई, लेकिन इससे भी काम नहीं हो सका। वहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक कैटरिंग स्टाफ वॉशरूम के पानी से बर्तन धो रहा है।