इंदौर में गणेश चतुर्थी पर खजराना मंदिर में जुटे भक्त
इंदौर। विघ्नहर्ता भगवान गणेश के चतुर्थी पर्व को पूरे देश के साथ ही इंदौर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इंदौर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश के अलग-अलग स्वरूपों को घरों में स्थापित किए जा रहे हैं। इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा गणेश दर्शन की विशेष परम्परा है। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह और निगम कमिश्नर ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन कर पूजन-अर्चना की।
इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजन अर्चन किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता मौजूद रहे।
प्राचीन गणेश मंदिर खजराना में हर साल की तरह चतुर्थी के दिन विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है। भगवान गणेश को आज के दिन सवा लाख लड्डुओं के भोग का लगाया जाता है। आज भी सवा लाख मोदकों का ही भोग भगवान गणेश को लगाया गया।