12 साल की बच्ची का हाथ पकड़ा तो काटकर छुड़ाया
इंदौर। इंदौर के लसूड़िया में 12 साल की छात्रा ने छेड़छाड़ करने आए बदमाश का मुकाबला किया। जैसे ही बदमाश उसके पास आया तो छात्रा ने उसके हाथ पर दांतों से काट लिया। यहां से भागकर वह सीधे सहेली के घर पहुंची। डर के चलते उसने छोटे भाई (10) को भी सहेली के घर पर ही रोक लिया। रात को मां जब घर पहुंची तो बेटी ने पूरी कहानी बताई। मां ने बेटी को साथ ले जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक 12 साल की छात्रा की शिकायत पर सुरेश दारु पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि स्कूल से आने के बाद मैं घर पर अकेली रहती हूं। छोटा भाई दोपहर में स्कूल जाता है और माता-पिता सुबह काम पर चले जाते हैं।
बुधवार दोपहर को जब मैं स्कूल से आई और छोटा भाई स्कूल जाने लगा तभी सुरेश दारु अंकल आए। उन्होंने पूछा कि घर पर कौन है। मैंने कहा मैं अकेली हूं, तो उन्होंने मुझे बैड टच किया और हाथ पकड़कर छत पर ले जाने लगे। तब मैंने उनके हाथ पर जोर से काट लिया। और हाथ छुड़ाकर पड़ोस में सहेली के घर पर भाग गई।
शाम को 4 बजे जब छोटा भाई घर आया तो उसे भी सहेली के घर पर रोक लिया। शाम 7 बजे मां और पिताजी घर आए तो उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। यहां से वे मुझे सुरेश अंकल के घर ले गए। लेकिन वे नहीं मिले। तब वह सीधे थाने पहुंची और सुरेश दारु के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी।