-
शिक्षक दिवस पर शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
-
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर लाया क्रांतिकारी बदलाव-मयंक भार्गव
बैतूल। आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर आर.डी.इंस्टीट्यूशन बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल को जिले के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक राष्ट्रीय जनादेश द्वारा विशिष्ट सम्मान से सम्मान किया। 5 सितम्बर को आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के प्रधान संपादक, राष्ट्रीय न्यूज चौनल इंडिया टी.वी. के रिपोर्टर, आकाशवाणी भोपाल व प्रमुख समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया भाषा के संवाददाता तथा देश के इकलौते गोंडी भाषा के समाचार पत्र लोकांचल के प्रकाशक मयंक भार्गव एवं ख्यातिनाम ज्योतिषाचार्य, शिक्षाविद, चिंतक, विचारक डॉ. पंडित कांत दीक्षित ने आर.डी. इंस्टीट्यूशन बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिनह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल के प्राचार्य का भी शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के प्रधान संपादक, वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे समाचार पत्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को समय-समय पर सम्मानित किया जाता है। आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में आर.डी.इंस्टीट्यूशन के माध्यम से बीते लगभग देढ़ दशक के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल को सम्मानित किया है।
क्वालिटी एजुकेशन से बच्चों का फ्यूचर हो रहा ब्राइट
दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के प्रधान संपादक, वरिष्ठ पत्रकार श्री भार्गव ने अपने उद्बोधन में आर.डी.इंस्टीट्यूशन की डायरेक्टर को सम्मानित करने की क्या प्रमुख वजह है? इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल- मुलताई, आर.डी. कोचिंग और आर.डी.किड्स के दक्ष शिक्षकों द्वारा बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पारंगत किया जा रहा है। शिक्षा के साथ ही बच्चो के चहुमुखी विकास के लिए यहां खेलकूद, कला, संस्कृति, संस्कार, कौशल विकास, विज्ञान, तकनीकि सहित अन्य गतिविधियों में निपुण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि आर.डी.इंस्टीट्यूशन्स में पढ़ने वाले जिले के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं देश के ख्यातिनाम इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट सहित अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेकर ब्राइट फ्यूचर बनाने के साथ ही देश-विदेश में जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।
कॅरियर गाइडेंस से मिल रही रोजगार की राह
वरिष्ठ पत्रकार श्री भार्गव ने कहा कि आर.डी. इंस्टीट्यूशन्स में बच्चों को स्कूली शिक्षा देने के साथ ही उनके भविष्य निर्माण की चिंता भी की जा रही है। डॉयरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल द्वारा बच्चों के स्वर्णिम भविष्य का सपना साकार करने के लिए स्कूली जीवन से ही पर्सनलिटी डव्हलपमेंट-कॅरियर गाइडेंस के लिए ठोस पहल करते हुए देश के ख्यातिनाम विषय विशेषज्ञों, कॅरियर कांउसलरों, मैनेजमेंट एक्सपर्टस, अखिल भारतीय सेवा-डिफेंस सर्विसेज के अफसरों, मनौवैज्ञानिकों, तकनीकि विशेषज्ञों, वैज्ञानिको के माध्यम से कॅरियर गाइडेंस वर्कशॉप का सतत आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर.डी.इंस्टीट्यूशनस संभवतः प्रदेश और देश का स्कूल स्तर का पहला शैक्षणिक संस्थान है जहां युवाओं को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने कर आत्मनिर्भरता की राह दिखाने के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।
महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में मिशाल है पंख की पहल
वरिष्ठ पत्रकार श्री भार्गव ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से छात्र-छात्राओ के भविष्य निर्माण के साथ ही डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में संचालित पंख की पहल महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में मिशाल साबित हो रही है। उन्होने कहा कि पंख के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भरता की राह दिखाई जा रही है। इन सभी उल्लेखनीय कार्यो के लिए शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के संपादक मंडल ने डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
हौसले से शिक्षा का विशाल वृक्ष खड़ा किया-डॉ.कांत दीक्षित
ख्यातिनाम ज्योतिषाचार्य, प्रसिद्ध शिक्षाविद, चिंतक, विचारक डॉ. पंडित कान्त दीक्षित ने कहा कि जिस समय आर.डी. स्कूल की स्थापना हुई थी वह दौर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी चुनौती और प्रतिस्पर्धा का था। लेकिन संस्थान की डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल ने अपने हौसले से शिक्षा का विशाल वृक्ष खड़ा कर दिया है। जिससे जिले के हजारों बच्चों का भविष्य निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों के समक्ष बच्चों के भविष्य निर्माण की बड़ी जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षको का दायित्व है कि बच्चों में छुपी-दबी प्रतिभा की पहचान कर उसे उभारें और मंच प्रदान करें। उन्होने उदाहरण दिया कि चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य की प्रतिभा को खोज निकाला था। डॉ. पंडित दीक्षित ने कहा कि ज्ञान को प्राप्त करने का नाम जिज्ञासा है। यदि जिज्ञासा को दबा दिया जाए तो प्रतिभा के साथ अन्याय होगा। उन्होंने बताया कि न्यूटन की जिज्ञासा ने दुनिया को गुरूत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया। उन्होेने आर.डी. स्कूल प्रबंधन सहित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चों को पढ़ाने के साथ देश का कर रहे भविष्य निर्माण-ऋतु खण्डेलवाल
शिक्षक दिवस पर मिले सम्मान से अभीभूत आर.डी. इंस्टीट्यूशन्स की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने दैनिक राष्ट्रीय जनादेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नही बल्कि आर.डी. इंस्टीट्यूशन्स के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्टाफ का सम्मान है। क्योकि आर.डी. संस्थान के संघर्ष के दौरान में सभी साथ रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का संघर्ष 2007 से शुरू हुआ था। आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान का सैटअप खड़ा करना बड़ी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन मैनेजमेंट, प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिकाओ और स्टाफ के सतत सहयोग से सफलता का मुकाम हासिल किया है। बीते 17 वर्षो के दौरान अभिभावकों, विद्यार्थियों और बैतूल वासियों का भी भरपूर सहयोग मिला। शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कि विद्यार्थियों को बढ़ाना एक अनूठी कला है क्योकि हम सिर्फ पढ़ा नहीं रहे है बल्कि देश के भविष्य का निर्माण भी कर रहे है।
शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने के लिए डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के प्रधान संपादक- वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव, ख्यातिनाम ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित कांत दीक्षित सहित दैनिक राष्ट्रीय जनादेश परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।