शिक्षक दिवस पर BJP जॉइन करेंगे प्रायवेट टीचर:वीडी
भोपाल। कल सोमवार दो सितंबर से बीजेपी का सदस्यता अभियान औपचारिक तौर पर शुरु हो जाएगा। इस सदस्यता अभियान में प्रदेश भर के निजी शिक्षकों को बडे़ पैमाने पर बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। शिक्षक दिवस पर बीजेपी ने शिक्षक प्रकोष्ठ को यह निर्देश दिए हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले निजी शिक्षकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भोपाल जिले के संयुक्त मोर्चों की बैठक के बाद मीडिया से कहा- शिक्षक दिवस पर हमारी एक ही रणनीति है। कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षक जो निजी संस्थाओं में काम करते हैं जो स्वेच्छा से भाजपा से जुड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों को जोड़ने का काम शिक्षक प्रकोष्ठ बडे़ पैमाने पर करेगा।
MP में डेढ़ करोड़ की सदस्यता का टारगेट क्रॉस करेंगे
वीडी शर्मा ने कहा- भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन का पर्व है। हमारी कार्यशालाएं तेज गति से संपन्न हुईं हैं। कल बूथ की कार्यशालाएं हुईं हैं और आज भी संपन्न हो रहीं हैं। सदस्यता के लिए हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने प्लानिंग की है। भोपाल में मोर्चों की कार्यशालाएं हुई हैं। भाजपा का कैड़र अब एक्टिवेट करने का काम सभी बूथों पर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री मोहन जी की योजनाएं के हितग्राही हमारी बड़ी ताकत हर बूथ पर हैं। इन सबको एक्टिवेट करते हुए हमारा डेढ़ करोड सदस्यता का टारगेट है। मुझे विश्वास है कि हम इस डेढ़ करोड टारगेट से ऊपर जाएंगे। मप्र सदस्यता अभियान में देश में इतिहास बनाएगा।
सदस्यता पर कांग्रेस के आरोपों पर बोले- उन्हें दिखता नहीं हैं
आज हम जब बात करते तो देश में नरेन्द्र मोदी की गुड गवर्नेंस की ही बात करते हैं। मैं कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि आपके प्रधानमंत्री ने पहली ही सरकार में देश का डिवीजन कर दिया था। धारा 370 लगाकर देश की एकता अखंडता पर आक्रमण किसने किया था। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा देकर कानून तोड़ा था और कहा था एक देश में दो विधान, दो निशान दो प्रधान नहीं चलेंगे। और जनसंघ बनाया था उनका बलिदान जम्मू कश्मीर में धारा 370 के लिए हुआ था। 1980 में वो जनसंघ से भाजपा बनी थी। जिसके लिए भाजपा ने, डॉ मुखर्जी ने बलिदान दिया उसे हम याद ना करें?
वो कलंक मिट गया तो क्यों याद नहीं करें?
कांग्रेस को दी वॉर्निंग उकसाओ मत
आप तो कहते हो कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का अल्पसंख्यकों का है लेकिन हम कहते हैं कि कोई भी गरीब, किसी भी समाज, धर्म, जाति का है वो पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रह सकता। हम कहते हैं कि सबका विश्वास जीतने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया। इसी मप्र में आपकी सरकार में क्या स्थिति थी। दुरावस्था का दौर था। चमचमाती सड़कों पर आज लोग सेल्फी लेने और हाईवे बर्थ डे मनाने जाते हैं तो उकसाओ मत, आपके पास कुछ है नहीं। तुष्टिकरण, झूठ, छल कपट की राजनीति करना, कांग्रेस के पास केवल नकारात्मक राजनीति का आधार बचा है। इसे मप्र की जनता अच्छे से जानती है।