सीढ़ियों से फिसला 5 साल का बच्चा:पिता बोले- हनुमान जी ने बचाया
इंदौर। इंदौर के एरोड्रम रोड पर 5 साल का बच्चा सीढ़ियों से गिर गया। कमरे के बाहर उसका पैर फिसला और वह करीब 10 सीढ़ियों तक नीचे गिरता गया। नीचे आते ही वह उठकर खड़ा हो गया। उसे कहीं चोट नहीं आई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परिवार ने कहा कि बच्चे के गिरने से पहले वे हनुमान मंदिर से लौटे थे। तब मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा से एक गुलाब का फूल नारियल पर आ गया था। परिवार ने बताया कि बच्चा तीन साल से हनुमान चालिसा का पाठ करता है। यह उसी का आशीर्वाद है।
घटना एअरपोर्ट इलाके की है। शनिवार को शिवाय यादव का जन्मदिन था। वह अपने 5वें जन्मदिन पर पिता के साथ नजदीक के हनुमान मंदिर गया था। वहां से लौटने के बाद परिवार अपने काम में व्यस्त था। इस दौरान बच्चा खेलते हुए बाहर निकला और लोहे की करीब 10 सीढ़ियों से नीचे आ गिरा।
बाहर दुकान लगाने वाले पड़ोसी ने उठाया और आवाज देकर दादी को सौंपा। बच्चे को इस दौरान चोट नहीं आई।