केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे शुभारंभ:जीएसीसी के छात्र अब ग्रंथ भी पढ़ेंगे
इंदौर। इंदौर के जीएसीसी यानी शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र अब वेद पुराण का विस्तृत ज्ञान ले सकेंगे। वे रामायण, महाभारत, श्रीमद् भगवद् गीता सहित हर महत्वपूर्ण महाकाव्य, ग्रंथ और साहित्य पढ़ सकेंगे। 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जीएसीसी में भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र (इंडियन नॉलेज सेंटर) का शुभारंभ होगा।
यह प्रदेश का अपनी तरह का पहला केंद्र होगा, जहां छात्रों को भारत के महान इतिहास, भारतीय परंपराओं, संस्कृति से अवगत करवाने के लिए सैकड़ों किताबें और लेख उपलब्ध रहेंगे। यहां शिवपुराण, रामचरित मानस सहित भारत के महान इतिहास को दर्शाती किताबें और साहित्य उपलब्ध रहेंगे।
विद्या वन बनेगा, फर्स्ट ईयर का हर छात्र रोपेगा पौधे
खास बात यह है कि जीएसीसी में विद्या वन भी बनेगा। यहां फर्स्ट ईयर का हर छात्र कम से कम एक पौधा रोपेगा और उसे सहेजने का जिम्मा भी उसी का रहेगा। छात्र तीन साल तक अपने लगाए पौधों की देखभाल करेंगे। प्राचार्य डॉ. प्रकाश गर्ग कहते हैं इस आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। विद्या वन में छात्र न केवल पौधे लगाएंगे, बल्कि उन्हें सहेजेंगे भी, ताकि न केवल वे पर्यावरण के प्रति जागरूक हों, बल्कि जिम्मेदारी की भावना भी जागृत हो सके।
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का औपचारिक शुभारंभ होगा
प्रदेश में घोषित 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ जीएसीसी में 14 जुलाई को गृह मंत्री शाह करेंगे। इसमें प्रदेश के वे 54 कॉलेज भी वर्चुअली जुड़ेंगे जिन्हें पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा मिला है। हर जिले में एक कॉलेज के पास यह दर्जा है। शाह 1 घंटे कॉलेज में रहेंगे। 8 हजार छात्र भी मौजूद रहेंगे। शाह छात्रों के साथ पौधा लगाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे। जीएसीसी को कुछ समय पहले पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में शामिल किया गया है।