दुबई। IPL 2021 फेज-2 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जा रहा। मैच की शुरुआत RR के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के साथ हुई। 14 ओवर तक RR का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन है। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
भुवी ने पहली गेंद पर दिलाई सफलता
RR के लिए पहला विकेट एविन लेविस (6) के रूप में गिरा। उनकी विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में आई। भुवी ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लेविस को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट करा हैदराबाद को बड़ी कामयाबी दिलाई।
अच्छी शुरुआत के बाद आउट हुए जायसवाल
लेविस के विकेट यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। जायसवाल बढ़िया लय में नजर आ रहे थे, लेकिन संदीप शर्मा ने उनकी विकेट चटका SRH को दूसरी सफलता दिलाई। जायसवाल 23 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में युवा ओपनर ने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया। यशस्वी के विकेट बाद लियाम लिविंगस्टोन (4) भी कुछ कमाल नहीं कर सके और उनकी विकेट राशिद खान के खाते में आई।
रॉयल्स ने तीन बदलाव किए हैं। टीम में एविन लेविस, जयदेव उनादकट और क्रिस मॉरिस की वापसी हुई है, जबकि SRH ने चार बदलाव करते हुए प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल और जेसन रॉय को शामिल किया है।
हैदराबाद बिगाड़ सकती है राजस्थान का खेल
SRH की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम को अभी 5 मैच और खेलने हैं और यह कई टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है। इसलिए आज RR को हैदराबाद के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है। राजस्थान के अभी नौ मैचों से 8 अंक हैं।
वार्नर की हुई छुट्टी
SRH की टीम में आज डेविड वार्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। फेज-2 के पहले दोनों मैचों में वार्नर का बल्ला एकदम खामोश नजर आया था। दिल्ली के खिलाफ वह बिना खाता खोले आउट हुए थे, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 2 रन हि बना सके थे। उनका आउट ऑफ फॉर्म होना SRH के प्लेऑफ से बाहर होने का एक बड़ा कारण भी रहा।
फेज-2 में राजस्थान को 1 जीत और 1 हार मिली
राजस्थान रॉयल्स ने IPL-2021 फेज-2 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। पंजाब के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी के आखिरी ओवर से राजस्थान को जीत मिली। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ टीम को हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर हैदराबाद को इस फेज में दो मैचों में हार मिली है।
हैदराबाद के कई सितारे आउट ऑफ फॉर्म
हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी समस्या अहम खिलाड़ियों का आउट ऑफ फॉर्म होना है। डेविड वार्नर करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। कप्तान केन विलियम्सन भी खास खेल नहीं दिखा पा रहे। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी अब तक लय हासिल नहीं कर सके हैं। टी. नटराजन के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण हैदराबाद की गेंदबाजी की धार पहले से कमजोर हो चुकी है।
राजस्थान के युवा खिलाड़ी कर रहे अच्छा प्रदर्शन
राजस्थान के कई विदेशी स्टार इस फेज में नहीं खेल रहे हैं। इनमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं। हालांकि, कार्तिक त्यागी और महिपाल लोमरोर जैसे देसी युवा सितारों ने उनकी कमी नहीं खलने दी है। कप्तान संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर लय में वापसी कर चुके हैं। संजू को मिडिल ऑर्डर में अन्य बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिले तो राजस्थान की टीम काफी खतरनाक हो सकती है।
दोनों टीमें
RR- एविन लेविस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।
SRH- जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।