MP के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
भोपाल। मानसून ने लगभग पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। मौसम विभाग ने सोमवार रात प्रदेश के समेत 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर-उज्जैन समेत 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने का अनुमान है।
इन 13 जिलों में तेज बारिश
प्रदेश के नीमच, मंदसौर के गांधी सागर, रतलाम के धोलावाड़, झाबुआ, अलीराजपुर, धार के मांडू, बुरहानपुर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, खरगोन के महेश्वर, बड़वानी के बावनगजा, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां में आकाशीय बिजली गिरने-चमकने के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट है।
इन 16 जिलों में गरज-चमक
सोमार रात में शिवपुरी, छिंदवाड़ा, इंदौर, आगर, राजगढ़, देवास, उज्जैन, विदिशा, सागर, भिंड, मुरैना, दतिया, बैतूल, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर और सिंगरौली में हल्की गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान है।
25-26 जून को स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव
मानसून 3 दिन के अंदर मध्यप्रदेश में 32 जिलों में पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 5 दिन में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में पहुंचेगा। इस बार सामान्य से 106% तक बारिश होने का अनुमान है। 25-26 जून को स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरा प्रदेश मानसूनी बौछार से भीग जाएगा।
इससे पहले, पिछले 24 घंटे खासकर रविवार रात निवाड़ी जिले को छोड़ दें, तो प्रदेशभर में आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति रही। 17 से अधिक जिलों में तेज बारिश भी हुई। सबसे ज्यादा बारिश अलीराजपुर जिले के सोंडवा में 116 मिमी यानी 4.5 इंच दर्ज की गई। भोपाल में 1.7 इंच बारिश हुई।