49 साल की अमीषा पटेल ने क्यों नहीं की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए।
एक फैन ने अमीषा से पूछा कि उन्होंने अब तक शादी क्यों की तो वो बोलीं, ‘मैं तो कब से तैयार हूं, कोई लड़का नहीं मिल रहा है।’
फैन ने कहा- ‘सलमान से शादी कर लो’
सेशन के दौरान 49 साल की अमीषा से एक फैन ने पूछा कि क्या सलमान खान से उनकी शादी की कोई गुंजाइश है क्योंकि सलमान भी अनमैरिड हैं तो अमीषा ने कहा, ‘सलमान और मैं अनमैरिड हैं तो आपको लगता है कि हमें शादी कर लेना चाहिए? इसमें क्या पॉइंट है? ये फिल्म की बात कर रहे हैं या रियल शादी की?’
‘हमराज 2’ की चल रही तैयारी
आस्क मी एनीथिंग सेशन में अमीषा ने फिल्म ‘हमराज’ के सीक्वल पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘अब्बास मस्तान जी के मुताबिक ‘हमराज 2’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। सुपरकूल बॉबी ने फिल्म ‘एनिमल’ से जो धमाका किया है, उसके बाद हमें उस लेवल की स्क्रिप्ट चाहिए होगी, जिसपर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स अभी काम कर रहे हैं। मुझे इस बारे में अभी केवल इतना पता है। बाकी कुछ पता चलेगा तो आप सबके साथ जरुर शेयर करूंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा की पिछली फिल्म ‘गदर-2’ थी जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
इस फिल्म में कम स्क्रीन टाइम पर भी जब एक फैन ने उनसे आस्क मी एनीथिंग सेशन में सवाल किया तो वो बोलीं, ‘गदर 2’ बेहतरीन फिल्म थी और स्क्रीनप्ले स्क्रिप्ट के मुताबिक एग्जिक्यूट किया गया था। एक एक्टर होने के नाते हमें सेल्फिश हुए बगैर फिल्म के बारे में सबसे पहले सोचना पड़ता है। मुझे सकीना के किरदार से प्यार है और इसकी वजह से मिली पॉपुलैरिटी की भी बहुत वैल्यू करती हूं। हां अगर मुझे ‘गदर 3′ का ऑफर मिला तो मैं उसे तभी करूंगी जब मुझे स्क्रिप्ट पसंद आएगी।’
‘कहो न प्यार है’ से किया था डेब्यू
अमीषा ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘हमराज’, ‘गदर एक प्रेमकथा’, ‘मंगल पांडे’, ‘ये है जलवा’ समेत कई फिल्मों में काम किया।