जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े:जमकर चले लाठी डंडे
बैतूल। बैतूल के झल्लार थाना इलाके में खेती की जमीन के मालिकाना हक को लेकर आज दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस विवाद में जमकर लाठी,डंडे,फरसे और हथियार चले। इस झगड़े में दोनो पक्ष के आठ लोग घायल हुए है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां झल्लार के राठौर और जमनया गांव के बंजारा राठौड़ परिवार में पिछले एक साल से चार एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिस समय बंजारा परिवार यहां खेत में बुवाई कर रहा था। मौके पर पहुंचे करीब 25 लोगो और खेत में मौजूद बंजारा परिवार के बीच जमकर झड़प हो गई।
आरोप है की यह जमीन बंजारा राठौड़ परिवार की वृद्धा मांगो बाई के नाम थी। जिसे एक साल पहले झल्लार के दिनेश राठौर ने अपनी पत्नी सीतू के नाम खरीद लिया था। बंजारा परिवार आरोप लगाता रहा है की उनकी वृद्ध दादी की कमजोर मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर जमीन की फर्जी तरीके से खरीद बिक्री करवाकर रजिस्ट्री करवा ली गई। जबकि जमीन पर वे पैतृक रूप से खेती करते हुए काबिज है। इसके लिए उन्होंने सिविल कोर्ट में भी केस लगाया हुआ है।
आज यह हुई घटना
आज जब यह परिवार खेत में बुवाई कर रहा था। उसे समय लाठियां,हथियार लेकर करीब 25 लोग। वहां पहुंचे। बंजारा।परिवार के भी एक दर्जन लोग खेत पर ही मौजूद थे।यहां जमीन के कब्जे और रजिस्ट्री को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठियां और फरसे व तलवारे चली। इस घटना में बंजारा परिवार के पांच लोग घायल हुए है। जबकि राठौर पक्ष के भी तीन लोग घायल है।इस मामले में झल्लार थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।