सुपर 8- अमेरिका vs साउथ अफ्रीका:डी कॉक 74 रन बनाकर आउट
एंटीगुआ। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड का पहला मैच साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
साउथ अफ्रीका ने 12.2 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। कैप्टन ऐडन मार्करम क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। डी कॉक ने 26 बॉल पर फिफ्टी पूरी कर ली है। टी-20 वर्ल्ड कप में यह डी कॉक की तीसरी फिफ्टी है।
अफ्रीकी टीम ने 16 रन पर पहला विकेट गंवा दिया है। सौरभ नेत्रवल्कर ने रीजा हेंड्रिक्स (11 रन) को कोरी एंडरसन के हाथों कैच कराया। उसके बाद डी कॉक और कप्तान मार्करम की जोड़ी ने टीम को 100 पार पहुंच दिया है।