इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर
इंदौर। पिता को लिवर देने के लिए आगे आई सबसे बड़ी बेटी प्रीति। अपने पिता और परिवार के साथ।
42 साल के पिता को नाबालिग बेटी अपना लिवर दे सकती है? इस सवाल पर इंदौर हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने सभी पक्षों का सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए दो दिन बाद 20 जून की तारीख तय की है। एडवोकेट नीलेश मनोरे ने बताया की हाई कोर्ट ने विशेष जुपिटर हॉस्पिटल से जवाब मांगा है।
6 साल से लिवर की बीमारी से घिरे पिता शिवनारायण बाथम को डोनर नहीं मिल रहा है और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टर कह चुके हैं कि 10 से 15 दिन में लिवर ट्रांसप्लांट नहीं किया तो जान को खतरा है। यह सुनकर 17 साल 10 महीने की उनकी नाबालिग बेटी प्रीति सामने आई। उसने कहा कि मैं अपने पिता को लिवर देना चाहती हूं। लेकिन उम्र 2 महीने कम पड़ गई है। डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट से मना कर दिया।