3 महीने में बंद होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन आने वाला है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपिल कहते हैं कि ‘यह आखिरी एपिसोड है’। यह सुनकर पूरी टीम हक्की-बक्की रह जाती है। इसी वीडियो में पहले सीजन के एपिसोड के कुछ क्लिप्स भी हैं। सूत्रों की मानें तो दूसरे सीजन का पहला एपिसोड अगस्त महीने के अंत तक टेलीकास्ट हो सकता है।
कपिल फैमिली संग छुट्टी मना रहे हैं
शो से जुड़े सूत्र बताते हैं, ‘इन दिनों, कपिल अपनी फैमिली संग छुट्टी मना रहे हैं। जैसे ही वह लौटते हैं, मेकर्स उनसे और शो से जुड़े दूसरे आर्टिस्ट के साथ ब्रीफिंग करेंगे। इस ब्रीफिंग में शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव लाने की बात रखी जा सकती है । दरअसल, पहले सीजन को ऑडियंस से मिक्स रिएक्शन मिले थे। इस बार शो को और भी एंटरटेनिंग कैसे बनाया जाए, इस पर चर्चा हो सकती है। फिर शो के लिए गेस्ट लाइन-अप किए जाएंगे। शुरूआती प्लानिंग के मुताबिक, शो का दूसरा सीजन अगस्त महीने के अंत तक टेलीकास्ट हो सकता है।’