मल्लिका शेरावत को उनके बोल्ड लुक के लिए पहचाना जाता है। एक्ट्रेस ने फिल्मों में न्यूड सीन करने वाली एक्ट्रेस के बारे में करते हुए कहती हैं कि ऑडियंस ने अब इसे एक्सेप्ट कर लिया है और आर्टिस्टिक रूप में पहचाने लगे है। पहले फिल्मों में इन सीन को लेकर ऑडियंस हाय तौबा मचा देती थी लेकिन अब समय के साथ चीजें बदल गई हैं।समय के साथ लोगों की सोच बदली है
मीडिया से बात मल्लिका ने बताया कि, पहले बोल्ड सीन करने के लिए सिर्फ महिलाओं को टारगेट किया जाता था और पुरुष हमेशा इससे दूर रहते थे। उनके अनुसार, पितृसत्ता की यही व्यवस्था है। पुरुष इन सब चीजों से बच कर चले जाते हैं और सिर्फ महिलाओं को दोष दिया जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से लोगों की सोच बदली है। न केवल मीडिया बल्कि समाज भी अब महिलाओं को सपोर्ट करने लगा है।
अब महिलाओं के लिए बहुत अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं
एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा था, मेरे पास जो कुछ है उसके लिए मैं बॉलीवुड की आभारी हूं। मैं कौन थी? इस जगह ने मुझे एक करियर, एक नाम दिया। मैं अपनी शर्तों पर जीवन जी सकती हूं और अपनी आर्थिक आजादी का आनंद भी ले सकती हूं। मुझे कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का और अच्छे लोगों से दोस्ती करने का मौका मिला। ऐसा मौका जीवन में सभी को नहीं मिलता। आज महिलाओं के लिए बहुत अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं, जिससे चीजें बेहतर हो गई हैं।
मल्लिका का डिजिटल डेब्यू
मल्लिका 2019 में मल्लिका ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इस सीरीज में वह तुषार कपूर के साथ नजर आईं थीं। हाल ही में मल्लिका वेब शो ‘नकाब’ रिलीज हुआ है, इसमें ईशा गुप्ता और गौतम रोडे भी नजर आ रहे हैं।