सड़क हादसे में बैतूल के सबइंस्पेक्टर की मौत, एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल

सड़क हादसे में बैतूल के सबइंस्पेक्टर की मौत, एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल
नेशनल हाईवे 69 पर बड़चिचोली में खड़े ट्रक से टकराया पुलिस का वाहन
रायपुर से चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बैतूल ला रही थी पुलिस टीम

बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बड़चिचोली के पास हुए एक वाहन दुर्घटना में बैतूल के सबइंस्पेक्टर की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में बैठे एक एएसआई और दो आरक्षक की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। जबकि वाहन में बैठे दो चोरी के आरोपियों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है। बैतूल पुलिस टीम चोरी के दो आरोपियों को रायपुर (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लौट रही थी तभी सोमवार-मंगलवार की रात्रि करीब ढाई बजे यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए और कटर मशीन की मदद से एसआई के शव को बाहर निकाला गया।
दो दिन से टीम रायपुर में थी
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि बैतूल जिले के पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव 4 सदस्यीय टीम एएसआई दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक के साथ चोरी के मामले में विवेचना करने रायपुर छत्तीसगढ़ गए थे। 2 दिन से टीम रायपुर में थी। वहां से दो आरोपी को हिरासत में लेकर बैतूल आ रहे रहे थे। चौकी प्रभारी ड्राइवर के बगल में बैठे थे। एएसआई और आरक्षक बीच की सीट पर और आरोपी गाड़ी में सबसे पीछे बैठे थे। हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई। एएसआई, दो आरक्षक घायल हुए है। आरोपी दोनों सुरक्षित है। दोनों पुलिस हिरासत में है। गाड़ी का ड्राइवर भाग गया है जिसकी तलाश जारी है।
मौके पर पहुंचे बैतूल एसडीओपी
बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 2.30 बजे पुलिसकर्मियों से भरी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बैतूल के पाढऱ चौकी प्रभारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक एएसआई, दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागपुर रेफर किया है। पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। दोनों आरोपी पीछे बैठे थे, इसलिए उन्हें चोट नहीं आई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
कटर मशीन की मदद से निकाला शव
एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि खड़े ट्रक में घुसी कार का एक्सीडेंट इतना अधिक खतरनाक था कि पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार में ही फंस गए थे। श्री यादव का शव कटर मशीन की मदद से निकाला गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को बैतूल लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरी के आरोपियों को पकडऩे रायपुर गई थी टीम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैतूल में हुई चोरी के आरोपियों को पकडऩे के लिए रायपुर (छत्तीसगढ़) टीम भेजी गई थी। इस टीम में पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव, एएसआई दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक शामिल थे। यह टीम चोरी के दो आरोपियों को पकडऩे रायपुर गई हुई थी। सोमवार की दरमियानी रात को कार से लौट रहे थे। तभी रात करीब 2.30 बजे रास्ते में छिंदवाड़ा में पांढुर्ना के बड़ चिचोली में खड़े ट्रक में कार जा घुसी। इसमें चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एएसआई दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस महकमे में शोक व्याप्त
काबिल पुलिस इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की सड़क हादसे में मौत हो जाने और एक एएसआई सहित दो पुलिस आरक्षकों के घायल हो जाने से पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए थे। अफसरों ने शव क्षतिग्रस्त कार से निकलवाकर छिंदवाड़ा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जहां से शव बैतूल लाया गया है जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     23 DEC 2024     |     बुद्ध ने लोगों से कहा, जागो समय निकल रहा है     |     21 DEC 2024     |     20 DEC 2024     |     19 DEC 2024     |     18 DEC 2024     |     जेएच कॉलेज घोटाले में तीन पर एफआईआर     |     भोपाल में 4 साल की बच्ची से बैड टच     |     10 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार     |     लिलिपुट बोले- मेरी कहानी चुराकर बनाई गई थी फना     |