इंदौर। इंदौर में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। थाना बाणगंगा क्षेत्र का हिन्दू फरियादी ने मामला दर्ज कराया है। फरियादी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपित शेरयार पिता अकबर अली निवासी बेंगलुरु फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा है। आरोपित और फरियादी की पहले से जान पहचान थी। बाद में आरोपित ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी। इसके बावजूद वह शादी के लिए दबाव बना रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपित शेरयार बेंगलुरु में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। फरियादी और आरोपित की मुलाकात बेंगलुरु में हुई थी। फरियादी फार्मासिस्ट है और वह नौकरी के लिए वहां गई थी, तभी से मित्रता थी। आरोपित शेरयार अली ने पिछले साल 2020 में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली थी, फिर भी वह फरियादी पर शादी का दबाव बना रहा था। फरियादी ने जब शादी से बार बार इन्कार किया तो आरोपित इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। सोमवार को शेरयार अली आरोपित को बेंगलुरु भगाकर ले जाने की नियत से फ्लाइट से इंदौर आया था। फरियादी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपित से पूछताछ कर रही है।
चोरी करने से पहले तीन बदमाश गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच और खजराना थाना पुलिस ने चोरी करने से पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजराना क्षेत्र में तीन बदमाश चोरी करने की फिराक में बैठे हैं। उनके पास औजार भी हैं। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शब्बीर पुत्र रज्जाक शाह निवासी खजराना, दिलीप पुत्र भागीरथ बालोनिया निवासी उज्जैन और राजेश पुत्र बाबूलाल लोहारे निवासी देवास को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी में काम आने वाले औजार मिले हैं। बदमाश पहले मजदूरी करते थे, लेकिन लाकडाउन के दौरान कामकाज बंद हुआ तो चोरी करने लगे। आरोपितों ने इंदौर के अलावा, धार, उज्जैन, देवास, रतलाम, खंडवा में भी कई वारदातें की हैं।