जोधपुर। पाली जिले की एक युवती प्रतियोगी परीक्षा के लिए जोधपुर आई। यहां एक परिचित ने होटल में ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान वह उसे शादी का झांसा देता रहा। जब युवक के घरवालों को इस बात का पता लगा, तो आरोपी ने पीड़िता के घर जाकर भी उसके साथ मारपीट की। तीन-चार महीनों के शोषण और प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने के बाद अनुसंधान शुरु कर दिया है। पीड़ित महिला ने पाली में भी इस संबंध में एक अन्य मामला दर्ज करवाया है।
जोधपुर कमिश्नरनेट पूर्व की पुलिस ने बताया कि पाली जिले की एक युवती जून माह में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के सिलसले में जोधपुर आई थी। यहां जोधपुर में गोल बिल्डिंग स्थित एक दुकान पर कार्य करने वाले नरेश माली, जो कि उसका पड़ोसी भी था, उसस मिला। गत 4 जून को नरेश इस युवती को लेकर रातानाडा में पीडब्ल्यूडी स्थित एक होटल पर ले गया और वहां ठहराया। इस दौरान 4 जून से लेकर 14 जून तक उसने युवती के साथ यौनशोषण किया और शादी का भी झांसा दिया। इस बीच आरोप है कि नरेश ने उसकी वीडियो और फोटोग्राफ्स उतार लिए। इसके आधार पर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा और लगातार यौनशोषण करता रहा। पीड़िता ने परेशान होकर नरेश के घरवालों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने घर आकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने इसका मुकदमा पाली में अलग से करवाया गया है। रविवार की रात पीड़िता जोधपुर के रातानाडा थाने पहुंची और नरेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है।