भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र में स्थित बरेला गांव में रहने वाली युवती के साथ उसके मकान मालिक ने नौ महीने पहले रेप किया। उसने कुछ अश्लील वीडियो भी बनाए थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। परेशान होकर युवती ने रविवार को मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है
कोहेफिजा थाने की एसआइ रिचा त्रिपाठी के अनुसार 19 वर्षीय युवती बरेला गांव में किराए के मकान में रहती है। हाल ही में उसने बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास की है। गत 31 नवंबर 2020 को वह घर में अकेली थी, इसी दौरान उसका मकान मालिक किसी काम के बहाने से उसके घर में आया। युवती को अकेला पाकर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए युवती के साथ ज्यादती की। ज्यादती करने के बाद भी उसने युवती को बदनाम करने की धमकी दी। कभी अपने घर बुलाकर तो कभी युवती के घर जाकर ही वह उसके साथ दुष्कर्म करता था। इस दौरान उसने युवती के अश्लील वीडियो बना लिए। यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह पिछले नौ महीने से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। परेशान होकर युवती अपने परिजनों को लेकर थाने पहुंची तथा मकान मालिक के खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपित खुद पर लगे आरोपों से लगातार इन्कार कर रहा है।