मुलताई। ताप्ती सरोवर का जलस्तर कम नहीं होने से ताप्ती मंदिर में भी लंबे समय से लगातार पानी भरा हुआ है। एैसी स्थिति में जहां श्रद्धालुओं को भी मंदिर के अंदर पानी में ही जाना पड़ रहा है वहीं पुजारियों को भी लगातार पानी में रहने से समस्या बढ़ रही है। इधर मंदिर में पानी भरा रहने से जहां टाईल्स खराब हो रही है वहीं मंदिर क्षतिग्रस्त भी हो रहा है। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि जब से ताप्ती सरोवर पूर्ण रूप से भरा है तब से ही मंदिर में पानी थमा हुआ है जब तक सरोवर का जलस्तर कम नहीं होता तब तक मंदिर में भी पानी कम नहीं होगा। पुजारियों के अनुसार उन्हें पानी में रहकर ही पूजन करना पड़ रहा है तथा लगातार पानी में रहने से उन्हे परेशानी हो रही है। ताप्ती मंदिर में पूजन करने जा रहे श्रद्धालुओं को भी पानी में ही खड़े रहकर पूजा करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व नगर पालिका द्वारा ताप्ती सरोवर का जलस्तर कम करने की पहल की गई थी लेकिन इसके बावजूद ताप्ती सरोवर का जलस्तर कम नहीं हुआ है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। पुजारियों ने बताया कि विगत वर्ष लगातार मंदिर में पानी भरे रहने से बाद में मंदिर की टाईल्स उखड़ना चालू हो गई थी जिसकी बाद मरम्मत की गई। नागरिकों द्वारा ताप्ती सरोवर का जलस्तर कम करने की मांग नगर पालिका से की गई है ताकि मंदिर से भी पानी खाली हो सके जिससे मंदिर की साफ सफाई सहीं ढंग से हो सकेगी। गौरतलब है कि इस वर्ष श्रावण मास के बाद तक बारिश हो रही है तथा वर्तमान में कुछ दिनों से लगातार बारिश होने से एक बार फिर ताप्ती सरोवर का जलस्तर बढ़ गया है जिससे मार्ग से भी पानी बह रहा है। नागरिकों ने बताया कि एक बार गर्भगृह में पानी पहुंचकर मां ताप्ती के चरण स्पर्श करने के बाद नगर पालिका को सरोवर का जलस्तर कम करना चाहिए ताकि लगातार पानी बने रहने से मंदिर क्षतिग्रस्त ना हो सके।