बैतूल। 10 दिन तक विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना करने के बाद उन्हें अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ रविवार को भक्तिभाव के साथ विदा किया गया। अनंत चतुर्दशी पर नगर के सभी सार्वजनिक गणेश मंडलों और घरों में विराजित श्री गणेश की विसर्जन आरती की गई और उसके बाद दोपहर से प्रतिमाओं को पवित्र जल में विसर्जित करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। माचना नदी के तटों पर प्रशासन ने विसर्जन के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। बड़ी संख्या में भक्तों ने करबला, बडोरा पुल के करीब स्थित घाट पर श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। नगर के कई स्थानों पर स्थापित की गईं बड़ी श्री गणेश की प्रतिमाओं को भक्त बैंड बाजों के साथ नाचते गाते हुए विसर्जन स्थल तक ले गए। इस दौरान भक्तों ने गुलाल की बारिश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रमुख सड़कों पर हर तरफ गुलाल नजर आ रहा था।
क्रेन की मदद से किया विसर्जन
नगर में विराजी श्री गणेश की बड़ी प्रतिमाओं का माचना नदी में क्रेन की मदद से विसर्जन किया गया। टिकारी क्षेत्र में डॉक्टर के रूप में विराजे श्री गणेश की प्रतिमा को माचना नदी के तट पर शाम करीब पांच बजे भक्त लेकर पहुंचे। एक जैसे परिधान में समिति के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना करने के बाद श्री गणेश की प्रतिमा को क्रेन की मदद से नदी के पवित्र जल में विसर्जित किया। यातायात पुलिस द्वारा नेहरू पार्क चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी की वेशभूषा में स्थापित की गई श्री गणेश की प्रतिमा का भी पुलिसकर्मियों के द्वारा माचना नदी में विसर्जन किया।
भक्तों की लगी रही भीड़
माचना नदी के साथ ही फिल्टर प्लांट, कोसमी जलाशय, सापना जलाशय में भी बड़ी संख्या में भक्त श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए पहुंचे। माचना नदी पर बडोरा स्थित पुल से लेकर घाट तक भक्तों की भीड़ लगी रही जिससे आवागमन भी खासा प्रभावित होता रहा। पुलिस द्वारा बड़े वाहनों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो इस कारण से वन वे कर दिया था। हालांकि श्री गणेश की प्रतिमाओं को लोगों के द्वारा अपने निजी वाहनों से विसर्जन स्थल पर ले जाया गया जिससे वाहनों की भीड़ सड़क किनारे लगी रही।
भाजपा कार्यालय में विराजे गजानन को दी विदाई
जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में विराजित भगवान गणेश की दस दिनों तक पूजा अर्चना के उपरांत अनंत चतुदर्शी के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने माचना नदी के फिल्टर प्लांट स्थित विसर्जन घाट पर विधि विधान के साथ विसर्जन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला , पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, मनीष सोलंकी, सह कोषाध्यक्ष दीपक सलूजा, पूरन साहू, विक्रम शर्मा, बंटी मालवीय, ओमप्रकाश मालवीय, दिलीप सतीजा, आशीष पंवार, विशेष व्यास, कुणाल शर्मा, रवि सोनी, वैभव मालवीय, दीपक बतरा, सोहन कसारे, मोहित बतरा इत्यादि सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।