भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का न अस्तित्व है और न विचारधारा है। कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई तो जो खुद तो डूबेगी, जो उसमे बैठेगा वो भी डूबेगा। हम डूबे है सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि आजकल मैडम को विपक्षीय एकता याद आ रही है, जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नहीं पा रही है, कांग्रेस के पास क्या है। परिवार के मोह में अंधी कांग्रेस दिशा भ्रष्ट हो गई है।
शिवराज का कमल नाथ पर कटाक्ष, टि्वटर पर नहीं जनता के बीच रहकर करें राजनीति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं तो यह संकल्प भी लेकर कि टि्वटर पर नहीं जनता के बीच रहकर राजनीति करें। सिर्फ टि्वटर से न तो पार्टी चलती है और न ही राजनीति। प्रतिदिन सुबहसुबह एक ट्वीट करते हैं। इससे आसान राजनीति और क्या हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ हो या फिर विकास कार्य, उनके लिए हर मुद्दा राजनीति का होता है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारी पार्टी जमीन पर रहकर काम करती है।
कमल नाथ ने ट्वीट कर किया पलटवार
पूर्व सीएम कमल नाथ ने इस पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व तो उस समय से है जब शिवराज जी और भाजपा के नेताओ का जन्म भी नहीं हुआ था। कांग्रेस की विचारधारा ने ही वर्षों से सभी को आज तक जोड़े रखा है, कांग्रेस की विचारधारा सब को एक करने की है, वहीं भाजपा की विचारधारा लोगों को बांटने की है। भाजपा की विचारधारा तो किसानों के शोषण की है, युवाओं को बेरोजगार बनाने की है, महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की है, कोरोना में कुप्रबंधन से लोगों की जान लेने की है, महंगाई बढ़ाने की है, झूठे वादों की है, जुमलों की है? कांग्रेस की विचारधारा ने ही भारत को आजाद कराने में अपना योगदान दिया, देश को इस मुकाम पर पहुंचाया, देश की इतनी संपतियां बनाई, जिसको आज भाजपा सरकार रोज बेच रही है?
जो लोग देश की आज़ादी के संघर्ष से ग़ायब रहे, माफीनामा लिखते रहे, वो आज कांग्रेस के अस्तित्व व विचारधारा पर किस मुंह से सवाल उठा रहे हैं? जहां तक विपक्ष की बात है तो विपक्ष की ताकत तो भाजपा निरंतर देख ही रही है और हर जगह मुंह की खा भी रही है? रस्सी जल रही है लेकिन बल अभी भी नही जा रहा है? यह भी तय है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जल्द ही पूरे देश से भाजपा की नाव डूबेगी।