बीना। ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाने वालों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई की। एक ऑटों में तो छह की जगह 25 सवारियां बैठी हुई थीं, इसके चलते पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है। इसके अलावा क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाने वाले अन्य ऑटो चालकों पर भी कार्रवाई की गई है।
दरअसल ट्रेनों और बसों में जगह न मिलने के कारण लोगों को घर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो चालक इसका फायदा उठा रहे हैं। ऑटों में सवारियों को ठूंस ठूंसकर ले जाया जा रहा है। दुर्घटना की आशंका के चलते पुलिस ने ओवर लोड सवारियां बैठाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। सर्वोदय चौराहे पर एक ऑटों में बैठी सवारियों को देखकर पुलिस भी दंग लग रही। जिस ऑटों में बैठने 6 सवारियां बैठाने की जगह उसमें ऑटो चालक छह बच्चों के साथ 25 सवारियां बैठाए हुए थे। पुलिस ने ऑटो जब्त कर कहा कि तुम्हारी इस गलती से कई लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है। क्षमता से चारगुना ज्यादा सवारियां बैठाने पर प्रकरण तैयार कर न्यायालय में भेजा जाएगा। इसी तरह आंबेडकर तिराहे पर भी पुलिस ने क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।