पाल की सड़कों पर गुंडों का स्टंट:जीप के बोनट पर खड़े होकर बनाया VIDEO
भोपाल। गुंडे-बदमाशों ने कानून को मजाक बनाकर रख दिया है। राजधानी भोपाल में एक कुख्यात गुंडे ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। उसने सड़कों पर स्टंट कर कानून तोड़ा है।
भोपाल में गुंडे जुबैर मौलाना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजधानी की सड़कों पर वह गैंग के साथ जीप के बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते दिख रहा है। उसके साथ गुंडा सन्नी मलिक भी स्टंट करता दिखाई दे रहा है। व
जुबैर मौलाना के करीबी बदमाश ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वीडियो शुक्रवार की रात का है। रविवार को ये सामने आया। सन्नी मलिक की जन्मदिन की पार्टी में गैंग जुटी थी। गांधी नगर इलाके में जश्न मनाने के बाद देर रात घर लौटते समय वीडियो बनाया गया। रिवर्स चल रही कार में सवार जुबैर के गैंग के मेंबर्स से वीडियो शूट कराया गया। इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल किया गया। हालांकि मामले में फिलहाल पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है। किसी ने इसकी शिकायत भी नहीं की है।
ये दिख रहा वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर तीन-चार गाड़ियां आस-पास चल रही हैं। इनमें एक ओपन जीप में तीन-चार लोग खड़े हैं। दो लोग बोनट, जबकि दो लोग साइड में गेट पर खड़े हैं। जीप के ठीक बगल से लग्जरी कार चल रही है, जबकि, तीन-चार गाड़ियां आगे-पीछे चल रही हैं। इनमें दो कार पीछे चल रही हैं। इनमें से एक कार बैक साइड में तेज रफ्तार में चलती दिख रही है। बीच-बीच में जीप के गेट पर खड़ा शख्स पास में चल रही गाड़ी पर एक पैर भी रखता है, लेकिन थोड़ी देर बाद पैर हटा लेता है। एक कार रिवर्स चलते हुए दिख रही है।
जुबैर माैलाना पर 65 केस, 44 गंभीर अपराध
जुबेर के खिलाफ भोपाल में 65 केस दर्ज हैं। इनमें 44 गंभीर अपराध हैं। वारदात के बाद वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है। वह पुलिस पर भी हमला करने से भी नहीं चूकता। यही वजह कि उसके ठिकानों पर कोई पुलिसकर्मी अकेला नहीं जाता।
पुलिस से साठगांठ, टीआई हो चुके लाइन अटैच
जुबेर मौलाना जुआ, गांजा और अवैध हथियार का गोरखधंधा करता है। जुलाई 2021 में क्राइम ब्रांच ने उसके जुए के फड़ में दबिश दी थी। इसमें बड़ी संख्या में आरोपी पकड़ाए थे। जांच में ऐशबाग टीआई अजय नायर, बीट प्रभारी नीलेश पटेल पर जुबेर के साथ साठगांठ के आरोप लगे थे। तत्कालीन डीआईजी इरशाद वली ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया था, जबकि बीट प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था।