दृश्यम 2 ने लगाई डबल सेंचुरी:200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अजय देवगन की तीसरी फिल्म बनी
दृश्यम 2 की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है। दृश्यम 2 अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली अजय देवगन की तीसरी फिल्म बन गई है। चौथे हफ्ते तक आते-आते फिल्म ने 203.59 करोड़ की कमाई कर ली है। इससे पहले अजय की 2020 में आई फिल्म तान्हा जी द अनसंग वारियर और 2017 में गोलमाल अगेन ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। करीब 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अजय देवगन के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है।
तरण आदर्श ने शेयर किया फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘दृश्यम 2 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। अजय देवगन की डबल सेंचुरी लगाने वाली तीसरी फिल्म बनी। 2017- गोलमाल अगेन – दिवाली हॉलीडे दिन-24 । 2020- तान्हाजी नॉन हॉलीडे दिन 15। 2022 – दृश्यम 2 नॉन हॉलीडे दिन 23। सप्ताह-4 शुक्रवार 2.62 करोड़, शनिवार 4.67 करोड़ कुल – 203.59 करोड़।’ दृश्यम 2 ने 200 करोड़ का आंकड़ा रिलीज के 23वें दिन पार किया है। खास बात ये है कि ये फिल्म किसी छुट्टी के दिन नहीं रिलीज हुई है। नॉन हॉलीडे रिलीज के बावजूद फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार है।
200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली अजय की तीसरी फिल्म
नई फिल्मों के रिलीज के बावजूद दृश्यम 2 की कमाई पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है। फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दृश्यम 2 अजय देवगन के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।
इससे पहले 2020 में आई फिल्म तान्हा जी द अनसंग वारियर ने 279.55 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। इसके बाद 2017 में आई उनकी फिल्म गोलमाल अगेन ने 205.69 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब 203.59 करोड़ के साथ दृश्यम 2, गोलमाल अगेन के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चंद दूरी पर है।
60 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
दृश्यम 2 का बजट 60 करोड़ के आस-पास था। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 64 करोड़ की कमाई के साथ अपने बजट का पूरा हिस्सा निकाल लिया था। बता दें कि अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन,अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था लेकिन कोविड के दौरान उनका निधन हो गया जिसकी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक ने ही फिल्म के डायरेक्शन का भी जिम्मा संभाला।